अक्स न्यूज लाइन शिमला 6 जनवरी :
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार में एक के बाद एक घोटाला सामने आ रहा है, यह सरकार घोटालेबाजों की सरकार के नाम से जानी जाएगी। उन्होंने कहा कि ठियोग में जल शक्ति विभाग के पानी के घोटाले के बाद विभाग का एक और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ठियोग की क्यार व कमाह पंचायत के दर्जनों गांवों के लिए बनाई सिंचाई योजना में पानी छोड़ने का ट्रायल किया तो फटे पांच इंच के पाइपों से पानी बहने लगा और खेतों में पानी नहीं पहुंचा। कश्यप ने सरकार से पूछा कि ऐसी क्या नौबत आ गई की सरकार को निम्न गुणवत्ता के पाइप इस्तेमाल करनी पड़ गई ?
गौर करने वाली बात यह है कि ठियोग के इसी क्षेत्र में ही सामने आए पानी सप्लाई के घोटाले के मामले में अधिशासी अभियंता को दो दिन पहले निलंबित किया है तो जांच अगर होनी भी है तो करेगा कौन।
उन्होंने कहा कि पाइप फटने के सामने आए मामले के बाद अब कसुम्पटी और मतियाना डिवीजन की अन्य योजनाएं भी सरकार के रडार पर हैं। पर इससे पूर्व में सरकार गहरी नींद में सोई हुई थी।
स्थानीय जनता का आरोप यह भी है कि अधिकारियों ने क्यार-कमाह सहित क्षेत्र की अन्य पेयजल और सिंचाई योजनाओं के विजिट में ही लाखों रुपये खर्च कर दिए। इस योजना से क्यार और कमाह पंचायतों के लिए हजारों किसानों के खेतों को पानी की सप्लाई होनी है।
उन्होंने कहा कि अब तो सरकार के ऊपर उन्हीं के नेता स्वयं सवाल उठा रहे है इसके युवा नेता ही सरकार के स्कैम जनता के बीच ला रहे है। सरकार अपनी साख एवं विश्वसनीयता खो चुकी है।