बाल विज्ञान कोंग्रेस में छाये ए वी एन के विद्यार्थी ..सात स्पर्धाओं में दस विद्यार्थियों ने जीते पुरस्कार ..
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन— 30 अक्तूबर
हिमकोस्ट शिमला और ज़िला शिक्षा विभाग जिला सिरमौर के संयुक्त तत्वाधान में ज़मटा में आयोजित खण्डस्तरीय बाल विज्ञान कोंग्रेस में स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल के होनहार विद्यार्थियों ने बाजी मारी ,विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला के अनुसार खण्ड स्तरीय बाल विज्ञान कोंग्रेस में प्रशनोत्तरी की कनिष्ठ वर्ग में उनके विद्यालय के परिक्षित और देवांस ने प्रथम स्थान ,हाई स्कूल तक की प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता में अनुज कांत और अंकित ने दूसरा और सीनियर सैकैंडरी स्तर की इसी प्रतियोगिता में निवेदिता और आयुष ने भी दूसरा स्थान प्राप्त किया
.मैथस ओलिंपियाड में सीनियर सैकैंडरी स्तर पर दिव्यांस ने प्रथम ,कनिष्ठ वर्ग में साधना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया हाई स्कूल स्तर पर ऐक्टीविटी कोरनर्स में अक्षत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि मॉडल प्रतियोगिता में अक्षत और गौरेश को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ .ये सभी विद्यार्थी अब बाल विज्ञान कोंग्रेस की ज़िलास्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे .विद्यार्थियों का निर्देशन उनके अध्यापकों पंकज गुप्ता सुनिता कांत ,पंकज गुप्ता ,सौरभ गर्ग ,अर्जुन सिंह ,लक्ष्मी रावत , गुंजन ,वर्षा और प्रियंका ने किया ,इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सभी विजयी प्रतिभागियों और उनके गाइड अध्यापकों को अपनी बधाई भी दी .