कंडईवाला गांव के खेतों में उगाए 5000 हजार अफीम के पौधे किए नष्ट,आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड में

कंडईवाला गांव के खेतों में उगाए 5000 हजार अफीम के पौधे किए नष्ट,आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड में

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 03 अप्रैल
 

बरमापापड़ी पंचायत के तहत आने वाले गांव कण्डईवाला में खेतों में उगाए गए अफीम के 5000 हजार पौधे नष्ट करके आग के हवाले कर दिए। अफीम की खेती करने वाले आरोपी को अदालत ने 2 दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए है। जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि कालाअंब थाना पुलिस टीम गश्त के दौरान गुप्तसूत्रों से मिली सुचना के आधार पर यह कारवाई की है। एसपी ने बताया कि सुचना के आरोपी सुभाष भाषी पुत्र राजेन्द्र सिहं निवासी गांव कण्डईवाला, बर्मापापडी, तहसील नाहन ने अपने खेतों में अफीम के पौधों की खेती की है।

एसपी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मौका पर दबिश देकर खेतों में उगाए गए अफीम के कुल 5000 पौधे बरामद किए गए। हल्का पटवारी ने राजस्व रिकार्ड के अनुसार अफीम की खेती वाली भुमि को राजेन्द्र सिह की मलकियत करार दिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मीणा ने बताया कि आरोपियों में से आरोपी सुभाष / भाषी को गिरफ्तार किया गया जबकि राजेन्द्र सिंह को उसकी वृद्धावस्था तथा बीमारी के कारण नोटिस पर पाबंद करके छोड़ा गया।