हिमालयन इंस्टीट्यटू में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता शिविर

हिमालयन इंस्टीट्यटू में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता शिविर

 अक्स न्यूज   लाइन .. नाहन, 01 दिसम्बर

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विख्यात शिक्षण सस्ंथान हिमालयन इंस्टीट्यटू ऑफ  फ ार्मेसी कालाअंब में एक कार्यक्रर्यम का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर छात्रों ने लोगों को एड्स बीमारी के बारे में जानकारी दी। लोगों को इस बिमारी से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा कि एड्स जैसी गंभीर बीमारी केवल हमारे देश ही में ही बल्कि समस्त विश्व भर में फैली है। इससे बचने का एकमात्र तरीका के वल सावधानी बरतना है।

ग्रुप के वाइस चैयरमेन विकास बंसल ने इस अवसर पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि एड्स छूने से नहीं फैलता। यह फैलता है सक्रंमित सईु से, असुरक्षित शारीरिक सबंधं बनाने से। इसलिए किसी मरीज को हिकारत की दृष्टि से न देखे बल्कि उसके साथ सहानभुति वाला व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक होना चाहिए।

इस अवसर पर एड्स जागरूकता वैन को भी रवाना किया गया। इस वैन के माध्यम से जि ले के गांव और गली-गली जाकर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया जाएगा।