आउटसोर्स कर्मचारियों का स्थाई नीति की मांग को लेकर.जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन

आउटसोर्स कर्मचारियों का स्थाई नीति की मांग को लेकर.जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन

अक्स न्यूज लाइन नाहन ,30 सितम्बर :

हिमाचल प्रदेश में हजारों आउटसोर्स कर्मचारी, ठेका मजदूर, फिक्स टर्म मजदूर, अपनी स्थाई नीति की मांग को लेकर और समान काम के समान वेतन को लेकर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन में शामिल हुए, इसी मांग को लेकर जिला सिरमौर के आउटसोर्स कर्मचारी भी जिला सीटू महासचिव आशीष कुमार की अध्यक्षता में जिलाधीश से मिला और अपने मांग पत्र को जिलाधीश के मार्फत देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा इसके इलावा जिला सिरमौर के आउसोर्स कर्मचारियों को आ रही विभिन्न परेशानियों से भी अवगत करवाया जिलाधीश ने आश्वासन दिया की आपके मांग पत्र को देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा और इसके इलावा जो आउटसोर्स कर्मचारियों को ईपीएफ, ईएसआईसी, ओवर टाइम, 8 घंटे से ज्यादा ड्यूटी, इत्यादि की परेशानियां है उनका समाधान करने की कोशिश की जायेगी, सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार ने बतया  की सरकार आउटसोर्स वर्कर का शोषण कर रही है ,

राज्य का जो सरकारी पैसा वेतन के रूप मे देती है उस पैसे को बांटने के लिए सरकारों ने आउटसोर्स एजेंसीया रखी है जिनका काम सिर्फ वेतन बांटना और कर्मचारियों को मने वाले वेतन से कमाई करना ,आशीष कुमार ने कहा की एक कर्मी के पीछे अगर देखा जाये तो 5 से 7 हजार रुपए सरकार का आउटसोर्स एजेंसी को जाता है ,जिनका सरकार के कामकाज और सरकारी काम की गुणवता बढ़ाने या उत्पादन बढ़ाने में कोई योगदान नहीं है , आशीष कुमार ने बताया की ये एजेंसी एक भ्रष्टाचार का जीता जगता उदहारण है , जिसे सरकारों ने संस्थागतंकर दिया है । मेहनत करने वाले वर्करों की जेब में डाका डालने का ये जरिया बना दिया है जोकि बर्दाश्त नहीं होगा। आशीष कुमार ने कहा की जो ये खेल चल रहा है उनको चलाने वाले चाहे वो कोंग्रेस की सराकर हो या भाजपा की दोनो हि सरकारें इस पर बात नहीं करते जोकि निंदनीय है ।

आशीष कुमार ने उन आउटसोर्स कर्मियों से भी अपील की है जो आज सरकार का हिमायती बनने की कोशिश कर रहे है ,उन्होंने कहा की किसी मंत्री विशेष या विधायक का खास होने से पॉलिसी  नहीं बनने वाली उसके लिए सभी को सामने आना पड़ेगा औरपाने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी, इसके इलावा प्रतिनिधि मंडल में  जिला आउटसोर्स अध्यक्ष यशपाल, जिला महासचिव रिजवान, सोनम, कृतिका, कुलदीप, रोहित, मीनाक्षी, रुचि, जगत नेगी, प्रियंका,और अलग अलग विभागों से कई  आउटसोर्स कर्मी शामिल हुए।