स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर रक्त दान शिविर का आयोजन
नाहन,21 मई(साथी): पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की 31वी पुण्यतिथि पर रक्त दान शिविर का आयोजन जिला कांग्रेस क मेटी द्वारा किया गया। शिविर में जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्त दान किया करके पुष्पांजलि अर्पित। जिला कांग्रेस कमेटी सिरमौरअध्यक्ष अजय बहादुर ने इस अवसर पर राजीव गाँधी को याद करते हुए कहा कि वो आधुनिक भारत के निर्माता थे। राजीव गाँधी ने इंटरनेट व कम्प्यूटर क्रांति को बढ़ावा देकर देश के भविष्य को सुरक्षित किया। ताकि आने वाले समय में देश का युवा को आगे बढने का अवसर मिले। जिस तरह से देश के हर वर्ग को उन्होंने ने हमेशा बढ़ावा दिया वह क़ाबिल ऐ तारीफ़ है। देश कभी भी उनके योगदान को भुला नहीं सकता। उन्होंने देश सेवा में रहते अपने प्राण न्योछावर कर दिए। इस मौक़े पर अल्पसंख्यक सैल के प्रदेश अध्यक्ष इक़बाल चौधरी, प्रदेश सचिव अजय सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता, संदीप शर्मा,अनूप ठाकुर, महिला अध्यक्ष बलकिश, हरप्रीत कौर, आराधना राणा, कुंजना सिंह, जमाल नासिर, ओम् प्रकाश काला, बॉबी चौहान, मिंटू , जय ठाकुर, कपिल पोसवाल,राहुल शर्मा, मुन्नवर हुसैन, हिमांशु राणा आदि सदस्य क मौजूद रहे।