शिलाई में सरकारी पुस्तकालय खोलने की मांग

शिलाई में सरकारी पुस्तकालय खोलने की मांग

नाहन,5 दिसंबर :जिला सिरमौर के दूरदराज क्षेत्र शिलाई   में एक सरकारी पुस्तकालय खोलने मांग यहां रहने वाली युवाओं की गई है। जिले के  डी.सी को लिखे एक प्रार्थना पत्र में शिलाई के युवा जन शक्ति मंडल के पदाधिकारियों ने गुहार लगाते हुए कहा कि करते हैं कि दूरदराज़ के शिलाई क्षेत्र से तमाम शिक्षार्थी मिलों दूर पांवटा साहिब नाहन व शिमला पुस्तकालयों के अभाव में पलायन कर रहे हैं। तमाम शिक्षार्थियों पर अतिरिक्त वित्तीय नुकसान दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। अगर क्षेत्र शिलाई में एक सरकारी पुस्तकालय खुला जाएं तो उन तमाम शिक्षार्थियों को पढने की सुविधा मिलेगी। आज सिरमौर शिक्षा के क्षेत्र में दिनों दिन नई नई बुलंदियों को छू रहा है। ऐसे में  शिलाई जैसे दूर्गम क्षेत्र में पुस्तकालय खुलना अति आवश्यक है। पत्र में डीसी से गुहार लगाई गई है कि इस मांग को सरकार के समक्ष रखें। सरकारी पुस्तकालय खुलने से प्रतिभागियों को स्थानीय तौर पर सुविधा मिलेगी जो भविष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं और तमाम क्षेत्रों में कर रहे तैयारी करने वाले परिक्षार्थियों को एक अच्छा वातावरण मिलेगा।