जिला कांग्रेस कमेटी की अन्दरूनी कलह.......
बीती रात हुए प्रकरण में पुलिस ने दो पुर्व विधायकों समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
नाहन, 21 जून :लम्बे अरसे चल रही जिला कांग्रेस कमेटी की अन्दरूनी कलह कांग्रेस अध्यक्षा प्रतिभा सिंह के समक्ष एक गुट द्वारा नारेबाजी के बाद अब सड़क पर आई है। बीती रात शिमला हाइवे पर
निहोग के नजदीक कांग्रेसी नेताओं के बीच मारपीट के पुलिस में एक गुट द्वारा रिपोर्ट हुई शिकायत के बाद मंगलवार को प्रकरण में पुलिस ने दो पुर्व विधायकों समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया बीती रात मिली शिकायत के आधार पर दो
पूर्व विधायकों अजय बहादूर सिंह व किरनेश जंग समेत अन्य लोगों के खिलाफ मार पिटाई करने व रास्ता रोकने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। एमएलसी रिपोर्ट मिलने के बाद ली कारवाई होगी। आलम यह है किचुनावी साल में कांग्रेस की गुटबाज़ी सडकों पर आने के साथ साथ पुलिस थाने तक पंहुच गई है। जिला सिरमौर में कांग्रेस नेताओं का उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष रुपेंद्र ठाकुर ने कांग्रेस पूर्व विधायक किरनेश जंग पर मारपीट व जानलेवा हमला
करने के आरोप को लेकर एक शिकायत पुलिस थाना नाहन में सौंपी गई है।
किरनेश जंग ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह सब का बदनाम करने को किया जा रहा राजनैतिक षड्यत्र्ंा है।
जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष रुपेंद्र ठाकुर ने कहा कि जब वह शिमला से पार्टी कार्यक्रम से लौट रहे थे तो पांवटा के पूर्व विधायक की गाड़ी उनके पीछे लग गई। वह जैसे तैसे कर निहोग तक पहुंचे और निहोग में उन्हें पूर्व विधायक व उनके साथियों ने पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक की गाड़ी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय बहादुर समेत अन्य नेता सवार थे। निहोग के नजदीक मारपीट की गई और उन पर जानलेवा हमला किया गया। हंगामें को देखते हुए पुलिस ने कांग्रेस के दोनों गुटों को देर रात पुलिस थाना नाहन में पूछताछ के लिए बिठाये रखा। मंगलवार को दिन भर पूछताछ पुलिस करती रही ।
उधर माना जा रहा है कि अदंरू णी कलह के सड़कों पर आ जाने का फायदा भाजपा को
मिल सकता है। प्रदेश हाईकमान ने इस घमासान पर विराम लगाने के लिए मंगलवार को जिला कार्यकारणी क ो भंंग करके अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ नेता गंगुराम मुसाफिर को बिठाया है। देखना यह है कि क्या मुसाफिर पार्टी में मचे घमासान पर लगाम कस पाएगें।
-जिला भाजपा के अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी में मचे घमासान पर टिप्पणी करते हो का कहा कि वैसे तो यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है लेकिन सार्वजनिक जीवन में रहने वाले लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जनता में उनकी छवि ना बिगड़े। कांग्रेस की लड़ाई अगर सड़कों पर आई है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसे प्रकरणों से नेताओं व पार्टी की छवि को धक्क ा लगता है। उन्होंनेआरोप लगाया कि कांगेस हिमाचल में डिवाईडिड हाउस है। सिरमौर में कांग्रेस धड़ों में बंटी है ऐसे इसके नेताओं में महत्वकांक्षी बढी है यही वजह कि कांग्रेस के नेता वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं