आईटीआई नाहन में 23 मई को होगा कैम्पस इंटरव्यू का आयोजनए 220 अभ्यर्थियों की है आवश्यकता
नाहन 18 मई . जिला सिरमौर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन में आगामी 23 मई को प्रात: 10 बजे कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा हैए जिसमें विभिन्न कंपनियों को लगभग 220 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि मैसर्ज वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड बद्दी को 8वीं से 12वीं तक की शैक्षणिक योग्यता के युवाओं की ट्रेनी अप्रेंटिस के लिए आवश्यकता है तथा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी नाहन को स्नातक या स्नातकोत्तर शैक्षणिक योग्यता के युवाओं व युवतियों की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्तए पशुपति स्पिनिंग मिल्स कालाअंब को 6 ट्रेनी ऑपरेटर की आवश्यकता है जिनकी योग्यता आईटीआई फिटरए टर्नर व मैकेनिकल होनी चाहिए। इसके अतिरिक्तए न्यूनतम वेतन 9000 और अधिकतम वेतन अनुभव के आधार पर दिया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 20 से 35 वर्ष होनी चाहिए तथा कैम्पस इंटरव्यू के लिए वह अपने साथ दो ;2द्ध पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र साथ ले कर आए।