नाहन पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
अक्स न्यूज लाइन नाहन 9 जनवरी :
विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को नाहन पहुँची है । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल विशेष रूप से मौजूद रहे ।बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में पहुंचकर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्र सरकार के कुशल कार्यकाल में 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे है और देश लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश भर में करीब 3 करोड़ नए घरों का निर्माण किया गया है साथ ही 20 लाख से अधिक पेयजल कनेक्शन केंद्र सरकार की सहायता से लगे है।
राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्र सरकार की जनधन योजना के तहत 48 करोड लोगों के जन-धन खाते खोले गए साथ ही करीब 9 करोड़ किसानों के खाते में 6 - 6 हजार की सालाना राशि भी डाली गई। राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को भी लगातार केंद्र की तरफ से मदद मिलती रही है केंद्र सरकार ने बड़ी टनल प्रदेश को दी है जिसमे रोहतांग टनल मुख्य रूप से शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि करीब 42 हजार करोड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग प्रदेश को केंद्र की तरफ से मिले हैं वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आपदा के बीच हिमाचल को केंद्र सरकार की तरफ से बड़ी मदद मिली है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ,नगर परिषद नाहन की अध्यक्ष श्याम पुंडीर, नगर परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।