नाहन: नकली दवा बनाने के मामले में दानिश लैब अंबाला का मालिक हिरासत में, नकली दवा भेजी थी लद्दाख एसआईटी पुलिस का एक्शन..

नाहन: नकली दवा बनाने के मामले में दानिश लैब अंबाला का मालिक हिरासत में, नकली दवा भेजी थी लद्दाख एसआईटी पुलिस का एक्शन..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  15 नवंबर : 
पांवटा साहिब की एक फर्म के नाम पर नकली दवा बनाने के मामले में दानिश लैब अंबाला के मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी मालिक ने नकली दवाई बना कर सीएमओ लद्दाख को भेजी थी। मामले की जांच के पुलिस एसआईटी का गठन किया गया था।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना पुरुवाला में जालसाजी व TRADE MARKS ACT 1999 के तहत दर्ज मामले में  शिकायतकर्ता नितिन गुप्ता पार्टनर SVR Healthcare के आरोप लगाया  कि M/S Danish Lab, Jain Tower, 8 Shopping Complex, Second Floor, Hissar Road, Haryana द्वारा Amoxycillin Trihydrate Dispersible Tablets IP 250mg व Cefixime Tablets IP 200 mg को इनकी फर्म SVR Healthcare के नाम पर  Duplicate बनाकर CMO लदाख को भेजी गई थी। 

एसपी ने बताया कि यह टेबलेट्स  ड्रग इंसपेक्टर द्वारा जब्त की गई दवाईयों का परिक्षण करवाया गया है तो वह मापदण्डो के अनुरुप सही नही पाई गई है। नेगी ने कहा   इन दवाईयों पर SVR हेल्थ केयर लाईसेंस व बेच नम्बर लगाकर वर्ष 2024 में भेजी गई है। एसपी ने बताया कि संगीन मामला होने के कारण जांच के लिए  उप-मण्डल पुलिस अधिकारी पांवटा साहिब के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया।

जिसके तहत रक्षा  टीम को उप-मण्डल पुलिस अधिकारी  पांवटा साहिब के नेतृत्व में जांच के  लिये  14-11-2025 को अम्बाला भेजा गया था।उन्होंने ने बताया कि तफतीश के दौरान  M/S Danish Lab  के मालिक अनिकेत की उपस्थिति में ड्रग कंट्रोलर आफिसर हेमन्त ग्रोवर अम्बांला के साथ इस लेब का निरीक्षण किया गया ।

जांच के दौरान M/S Danish Lab में उपरोक्त प्रकरण में भारी अनियमितता पाई गई। इस आधार पर M/S Danish Lab  केआरोपी  मालिक अनिकेत को  दिनाँक 14-11-2025 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया है। इस मामले में अन्य  आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।