देश में 53 फीसदी एसी 5 प्रतिशत घरों में......
नई दिल्ली , 30 जुलाई - 2023
देश में लगातार बढ़ती गर्मी की वजह से एसी जरूरत बन गया है। बावजूद इसके एसी आज भी लग्जरी ही है। जिसे आम भारतीय परिवार अफ ोर्ड नहीं कर पा रहे। क देश के आधे से ज्यादा यानी 53 प्रतिशत एसी सिर्फ 5 प्रतिशत घरों में लगे हुए हैं और 72 प्रतिशत एसी तो देश के 10 प्रतिशत अमीरों के पास ही हैं। यह आंकड़े मल्टीपल इंडिकेटर सर्वे के हैं।
सर्वे में यह पता चला कि शहरों के 12.6 प्रतिशत घरों में कम से कम एक एसी हैं। जबकि ग्रामीण इलाकों के 1.2 प्रतिशत घरों में एक एसी लगा हुआ है। शहरों के घरों में लगे एसी में करीब आधे एसी शहर के सबसे घने बसे इलाकों में लगे हैं। जिन्हें स्लम्स माना जाता है। इससे यह भी पता चलता है कि झोपड़ पट्टियों में रहने वाले सभी लोग गरीब नहीं हैं। बल्कि वे दूसरी वजहों से यहां रह रहे हैं।
खास बात यह है कि देश के घरों में लगे 80 प्रतिशत एसी पिछले 5 साल में ही खरीदे गए हैं। सिर्फ 2 प्रतिशत एसी ही 10 साल से ज्यादा पुराने हैं। यह भी पता चला है कि बड़ी संख्या में लोग एसी खरीदने की बजाय अपनी जरूरत के हिसाब से उसे किराए पर लेते हैं। गर्मी खत्म होने के बाद उसे वापस कर देते हैं।
दैनिक भास्कर से...