नाहन: वाल्मीकि बस्ती के रिहायशी मकान में चल रहा था नशे का कारोबार 1.80 ग्राम चिट्टा पकड़ा,आरोपी धरा..

नाहन: वाल्मीकि बस्ती के रिहायशी मकान में चल रहा था नशे का कारोबार 1.80 ग्राम चिट्टा पकड़ा,आरोपी धरा..

 अक्स न्यूज लाइन नाहन  15 नवंबर : 

शहर की वाल्मीकि बस्ती में एक रिहायशी मकान में लंबे अरसे से चल रहे नशे का कारोबार का पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार भांडा फोड़ करते हुए तालाशी के दौरान 1.80 ग्राम चिट्टा बरामद करके आरोपी मकान मालिक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर के आरोपी चांद को हिरासत में लिया है। 

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चाँद नाम का एक युवक निवासी मकान न0 4066/13 वाल्मीकी बस्ती नाहन लंबे अरसे से  अपने रिहायशी मकान वाल्मीकी बस्ती मे चिट्टा /हैरोईन बेचने का धंधा कर रहा है। एसपी ने बताया कि सूचना थी कि मकान मे रेड की जाए तो काफी मात्रा मे मादक पदार्थ बरामद हो सकता है।

 नेगी ने बताया कि पुलिस में तुरन्त कार्यवाही करते हुएआरोपी चाँद के रिहाईशी कमरा की तलाशी ली गई जिसके रिहाईशी कमरा से तालाशी के दौरान डबल बैड की बैक की दराज के अन्दर से 1.80 ग्राम चिट्टा व  8600 रुपये की करंसी बरामद हुईं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मेंएफआईआर दर्ज कर दी गई है।आरोपी को नोटिस पर पाबन्द अदालत किया गया है मामले में जांच जारी है।