जिला प्रशासन ने निजी बसों पर कसा शिकंजा-- 5 बसों के क टे चालान, 28 की हुई जांच

जिला प्रशासन ने निजी बसों पर कसा शिकंजा--  5 बसों के क टे चालान, 28 की हुई जांच

नाहन,28  मई:जिला प्रशासन ने निजी बसों पर शिकंजा कसा है। डीसी सिरमौर के आदेशों के बाद आरटीओ कार्यालय ने शहर की प्रमुख सड़क पर सवारियां भरने के जगह जगह जाम लगाने के मामले 5 बसों के चालान काटे 28 की की जांच की है। मीडिया में समाचार छपने के बाद डीसी सिरमौर आर के गौतम ने संज्ञान लेते हुए आदेश जारी किए थे। शहर की प्रमुख सड़क से निकलने वाली निजी बसों द्वारा जगह-जगह सवारियां उठाने से नाम पर स्वर्गीय लगने वाले जाम से लोगों व अन्य छौटे वाहनों को  बेवजह जाम का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने शहर से गुजरने वाली निजी बसों पर शिकंजा कसा है। चालकों परिचालकों की मनमर्जी मनमर्जी पर लगाम लगाने के लिए लिए आरटीओ कार्यालय के माध्यम से से कच्चा टैंक से लेकर गुन्नू घाट तक हाल ही में 28 बसों की चेकिंग की गई। आदेशों का उल्लंघन करने वाली 5 बसों के चालान काटे गए।  डीसी ने बताया कि निजी बस के चालकों परिचालकों से कहा कि कि वह तय स्थानों पर ही से सवारियों को उतारें व चढ़ाएं अन्यथा चालान काटे जाएंगें। जरूरत पड़ी तो बसें जब्त की जा सकती है। गौरतलब है कि शहर की प्रमुख सड़क पर निजी बसे  जगह-जगह से सवारियां उठाने के चक्कर में पांवटा कालाअंब नाहन की ओर आने जाने वाली निजी बसें शहर की प्रमुख सड़क पर जगह-जगह जाम लगा रही है। ऐसे में छोटे वाहनों और पैदल चलने वाले लोगों की जान पर जोखिम में है। ये निजी बसें सबसे पहले प्रमुख बस अड्डा कच्चा टैंक पहुंचती है। जहां से सवारियां उठाकर वाया रानीताल, पक्का टैंक गुन्नुघाट, माल रोड होकर दिल्ली गेट पहुंचती है।