सरकार और राजनीतिक स्तर पर उठाया जाएगा सनोली-मजारा और आसपास के गांव का मामला......... उपमुख्यमंत्री ने सनोली में निजी कंपनी के खिलाफ धरना दे रहे लोगों से की मुलाकात......

सरकार और राजनीतिक स्तर पर उठाया जाएगा सनोली-मजारा और आसपास के गांव का मामला......... उपमुख्यमंत्री ने सनोली में निजी कंपनी के खिलाफ धरना दे रहे लोगों से की मुलाकात......

.अक्स न्यूज लाइन --  ऊना, 3 जून - 2023
 उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज ऊना के सनोली-मजारा में पंजाब-हिमाचल सीमा पर पंजाब में स्थित एक निजी कंपनी द्वारा पर्यावरण को पहुंचाए जा रहे नुक्सान के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों से मुलाकात की। उन्होंने सनोली-मजारा सहित इसके साथ लगते करीब 5 गांव के लोगों की समस्या पर गौर करते हुए कहा कि निजी कंपनी द्वारा छोड़े जा रहे रसायनों द्वारा उत्पन्न हुई पेयजल सहित अन्य समसमयाओं को प्रदेश सरकार दूर करने का प्रयास करेगी और राजनीतिक स्तर पर मामला पंजाब सरकार के समक्ष उठाया जाएगा।
उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया ऊना जिले के अंतर्गत आने वाले प्रभावित गांवों में स्वच्छ पेयजल और सिंचाई योग्य पानी उपलब्ध करवाने के लिए सरकार कमेटी का गठन करेगी। कमेटी इन प्रभावित गांवों का दौरा कर समस्या के समाधान का भरसक प्रयास करेगी। उन्होंने प्रभावित सनोली, मजारा, मलूकपुर, बीनेवाल और पूना गांव के विभिन्न लोगों से बातचीत कर समस्या को जाना। धरना प्रदर्शन में शामिल स्थानीय      गांववासी प्रीतम सिंह, रणजीत सिंह, पूर्व प्रधान सनोली लाला रोणक लाल, वर्तमान प्रधान जसबीर कौर सहित अन्य लोगों ने उपमुख्यमंत्री का आभार जताया।
-0-