नोहराधार में कार खाई में गिरी, भांजे की शादी से लौट रहे 34 वर्षीय युवक की मौत

नोहराधार में कार खाई में गिरी, भांजे की शादी से लौट रहे 34 वर्षीय  युवक की मौत

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  19 अप्रैल :  

 जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी ब्लॉक में नोहरा धार में हुए एक सड़क हादसे ने एक 34 वर्ष युवक को मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा कार के अचानक बेकाबू हो कर कार के करीब के 200 मीटर खाई में गिर जाने से हुआ। पुलिस ने हादसे के बाद शव कल कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।
 

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुआ युवक भांजे की शादी से अपने दोस्तों के साथ वापस लौट रहा था। दुर्घटना होने से पहले प्रदीप कुमार पुत्र यशवंत सिंह निवासी कन्हारी ने अन्य लोगों को पहले ही कार से पीछे  उतार दिया था। और आगे मोड़ पर हादसे का शिकार हो गया।