नाहन के राकेश चौहान प्रदेश बास्केटबॉल संघ के सचिव चुने गए
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 18 दिसंबर :
जिला कांगड़ा में आयोजित हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ के चुनाव में सिरमौर बास्केटबॉल संघ के महासचिव, राकेश चौहान को सर्वसम्मति से हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ का सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। राकेश चौहान लंबे समय से सिरमौर जिला बास्केटबॉल के विकास में योगदान दे रहे हैं ।
इस अवसर पर जिला सिरमौर के बास्केटबॉल खिलाड़ियों, समीर सिंह, (बास्केटबॉल कोच) कंवर अभय सिंह, दिग्विजय सिंह, और सचिन कुमार ने उन्हें बधाई दी और शुभकामनाएं दीं। उनके मुताबिक, राकेश चौहान का यह पदभार बास्केटबॉल खेल के क्षेत्र में नए दृष्टिकोण और नवाचार लेकर आएगा, जिससे न केवल सिरमौर बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी लाभान्वित होंगे।
राकेश चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सुशील शर्मा, महासचिव मनीष शर्मा, और सीईओ अजय सूद के मार्गदर्शन और समर्थन को इस सफलता का श्रेय दिया। राकेश चौहान ने सिरमौर जिला बास्केटबॉल संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकारिणी का हमेशा साथ और समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया।