शहर में उत्पाती बन्दरों का कहर जारी...... बढती जा रही है तादाद कुत्ते पालने वालों के शौक लोगों पर पड़ रहे हैं भारी...... अब बन्दरों का भी पेट पालने लोग....

शहर में उत्पाती बन्दरों का कहर जारी...... बढती जा रही है तादाद  कुत्ते पालने वालों के शौक लोगों पर पड़ रहे हैं भारी...... अब बन्दरों का भी पेट पालने लोग....

   अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 19 मई -  2023
 शहर में उत्पाती बन्दरों का कहर लगातार जारी है। इस मामले में नगर परिषद व वन विभाग नियमों की माला जपकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाडते रहे है। ऐसे में बंदरों की बढती  तादाद बेकाबू हो रही है। उधर 
कुत्ता पालने वालों का शौक तो लम्बे अरसे से लोगों पर भारी पड़ रहा है। शहर की सड़कों पर एनिमल लवर्स कहलाने वाले लोग तो अक्सर देखे जा सकते हैं। जो कहीँ भी स्ट्रे डॉग्स को खाना खि़ला रहे है। लेकिन अब तो लोग उत्पाती बन्दरों का भी पेट पालने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। आरोप है कि लोग नियमों के विरुद्ध उत्पाती बन्दरों को ब्रेड व अन्य सामान रोजाना खाने को दे रहे हैं। 
ऐसे में शहर के कई हिस्सों में लगातार बन्दरों को तादाद में इजाफा हुआ है। खाने के नाम पर उत्पात मचाने वाले बन्दर तड़के से ही उन महोल्लों में इके हो रहे हैं उत्पात मचा रहे है। जहाँ लोग इनको को खाने को दे रहे हैं। आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।
उधर शहर में लोगों पर आए दिन हमला कर रहे आवारा व पालतू कुत्ते सड़कों पर चलने वाले लोगों को निशाना बना रहे है।
- सड़कों पर गंदगी फैला रहे कुतों के मालिकों को नोटिस भेजे गए है यह क्रम जारी रहेगा । कुत्ता पालने वाले लोगों को शहर की स्वच्छता का भी ध्यान रखना होगा। उत्पाती बन्दरों को ब्रेड व अन्य सामान खाने को न दें।  
-अविनाश गुप्ता, उपाध्यक्ष नगर परिषद नाहन