अवंशिका ने राष्ट्रीय संसाधन सह मेघा छात्रवृति की परीक्षा उतीर्ण
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 15 मई
राष्ट्रीय संसाधन सह मेघा छात्रवृति की परीक्षा परिणाम सत्र 2023.24 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनवाला की 9 कक्षा की होनहार छात्रा अवंशिका ने राष्ट्रीय संसाधन सह मेघा छात्रवृति की परीक्षा उतीर्ण करके विद्यालय व माता पिता का नाम रोशन किया। अवंशिका को कक्षा बाहरवीं तक 12000 रूपए की राशि सालाना वार्षिक छात्रवृति के रूप में मिलेगी। यह परीक्षा नवम्बर 2023 माह में आयोजित की गयी थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य अयूब खान, एस एम् सी अध्यक्ष देवराज व स्टाफ सदस्यों ने अवंशिका को बधाई दी है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में हेड बॉय तथा हेड गर्ल का चुनाव मतदान के मध्य से किया गया। मतदान में 332 में से 291 छात्र छात्रओं ने भाग लिया। सभी छात्र छात्रओं मतदान की प्रक्रिया के बारे में समझाया गया। बाद में छात्र छात्रओं ने मतदान में भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि मतपत्रों की गिनती के बाद हेड बॉय बारहवीं कक्षा के अक्षय कुमार व हेड गर्ल कशिश निर्वाचित घोषित हुए।