अरूण कुमार सर्वसम्मति से चुने गए एनजीओ के प्रधान.... अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ राजगढ़ के चुनाव संपन......

अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 16 जुलाई - 2023
हिप्र अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ राजगढ़ शाखा की कार्यकारिणी के चुनाव पर्यवेक्षक देवदत्त शर्मा पशुपालन विभाग व कुलदीप कुमार राजस्व विभाग की अध्यक्षता में रविवार को राजगढ़ में संपन्न हुए जिसमें राजस्व विभाग के अरुण कुमार को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया । इसी प्रकार पशुपालन विभाग के नंदलाल को महासचिव, उद्यान विभाग के जगदीश कुमार को वरिष्ठ उप प्रधान, पशुपालन विभाग के नागेन्द्र ठाकुर को मुख्य सलाहकार , उप प्रधान तीन पद पर क्रमशः जोगिंदर सिंह, वन विभाग के रविन्द्र कुमार, स्वास्थ्य विभाग के रामस्वरूप और उद्यान विभाग की रंजना को चुना गया ।
वित्त सचिव पद के लिए जल शक्ति विभाग के नरेंद्र चैहान, संयुक्त सचिव के दो पद पर शिक्षा विभाग के समर सिंह और लोक निर्माण विभाग के घनश्याम, वन विभाग के अनिल शर्मा को कानूनी सलाहकार बनाए गए । वन विभाग के दिनेश कंवर को प्रेस सचिव और लोक निर्माण विभाग के राजू को संगठन सचिव चुने गए । बैठक में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व जिलाध्यक्ष रतन हाब्बी और प्रदीप शर्मा, पूर्व महासचिव चमन तोमर और सोलन जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के संयोजक शमशेर ठाकुर विशेष रूप में मौजूद रहे ।