रा.व.मा.विद्यालय रजाना के 47 खिलाड़ी जिलास्तर पर संगडाह जॉन का प्रतिनिधित्व करेंगे.......
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन, 30 सितंबर
रा.व.मा.विद्यालय रजाना के 47 खिलाड़ी जिलास्तर पर संगडाह जॉन का प्रतिनिधित्व करेंगे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रजाना के डीपीई एवं हि प्र स्कूल डीपीईज संघ के उपाध्यक्ष कपिल मोहन ने प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि रजाना स्कूल ने U-19 लड़कों व लड़कियों की जॉन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है। रजाना विद्यालय लड़के व लड़कियों की खो- खो, और दोनों के ही फॉक डांस जॉन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहा है तथा पिछले वर्ष भी खो- खो में एक छात्र राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल की टीम से खेल चुका है।जिसके लिए रजाना विद्यालय के प्रधानाचार्य बलवीर नेगी, समस्त स्टाफ और रजाना के सभी स्थानीय लोग और बच्चे बधाई के पात्र है। रजाना विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बलबीर नेगी के कुशल नेतृत्व में ही यह संभव हो पाया है। भविष्य में भी रा.व.मा.विद्यालय रजाना राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई नए आयाम स्थापित करेगा, ऐसी मुझे उम्मीद है। विद्यालय के प्रदर्शन को देखते हुए एसएमसी प्रधान रा. व. मा.विद्यालय रजाना बलवीर सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत रजाना विनोद कुमार, नंबरदार चेत सिंह, पूर्व उप प्रधान दलीप सिंह सहित अभिभावकों ने स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य और डीपीई को बधाई दी है।