कांग्रेस सरकार पर प्रत्येक महिला का 13500 पर बकाया...... भाजपा जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा ......
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन, 28 सितंबर
जिला के अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कांग्रेस की प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है । प्रदेश की कांग्रेस सरकार बीते 9 माह में प्रदेश की जनता से किए वायदे पूरे नहीं कर पाई है । प्रदेश की महिलाएं जहां 1500 रुपए का इंतजार कर रही हैं तो वही दूध उत्पादक महंगे दामों पर दूध बेचने औऱ दी गई अन्य 10 गरंटियों के पूरे होने के इंतजार में है । लेकिन प्रदेश की सुख सरकार बीते 9 माह में नाकाम साबित हुई है।
भाजपा जिला के अध्यक्ष विनय गुप्ता ने नाहन में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने बड़े-बड़े पोस्टर सड़कों पर लगाकर जनता को 10 गरंटियां देकर भ्रमित कर सत्ता तो हथियाई थी लेकिन 9 माह बीत जाने पर भी सूक्खु सरकार एक भी गरंटी पूरी नही कर पाई हैं । उन्होंने कहा कि महिलाओं का सूक्खु सरकार पर 13500 रुपए बकाया हो गया। दूध उत्पादक महंगे दामों पर दूध बेचने का इंतजार कर रहे हैं । बेरोजगार युवा 1 लाख नौकरियों के इंतजार में हैं उल्टा कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आकर हमीरपुर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड में ताले लगा दिए। युवाओं को रोजगार देने के रास्ते बंद कर दिए। उन्होंने कहा कि 9 माह बीत जाने पर भी सूक्खु सरकार ने एक भी गारंटी पूरी करने का काम नहीं किया है।