मुस्लिम कब्रिस्तान में बने नाले को लेकर चिडांवाली निवासियों ने नगर परिषद को ज्ञापन सौंपा

मुस्लिम कब्रिस्तान में बने नाले को लेकर चिडांवाली निवासियों ने नगर परिषद को ज्ञापन सौंपा

 नाहन,5 जनवरी :शहर के कच्चा टैंक के साथ लगते वार्ड 12 में चिडांवाली क्षेत्र के मुस्लिम कब्रिस्तान में बने नाले से पेश आ रही समस्या से निपटने के लिए चिडांवाली निवासियों ने नगर परिषद को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में जयगौपाल,नसीम अहमद,निर्मला,ममता रानी,दयाराम,बलकीश,संजीदा,वाहिदा,नौशाद खान, संजय खान, मनोरमा आदि पचास लोगों क हा वार्ड नम्बर 12 में मुस्लिम कब्रिस्तान कच्चा टैंक चिडांवली नाहन में नगर पालिका परिषद नाहन ने दस साल पहले नाला बनाया गया था। यह नाला कब्रिस्तान के बीचोंबीच हवाघर के पीछे होकर बह रहा है। इस नाले के गन्दे पानी से सारे कब्रिस्तान में गन्दगी फैल रही है। मुसलमान समुदाय को इससे एतराज है तथा पुराना नाला बदल कर कब्रिस्तान से बाहर निकालने और नया नाला खोदने और बनवाने का प्रस्ताव नगर पालिका नाहन के कार्यकारी अधिकारी से मन्जूर करवाया गया था।  पांच लाख रुपये का बजट पास करवाया था कब्रिस्तान और हमारे मोहल्ले के पास केन्द्रीय सरकार की भूमि है। बलवन्त के मकान को पास नलका लगा हुआ है। यहाँ से लेकर हवा घर से कूड़ादान तक केन्द्रीय सरकार का एरिया लगता है। हमारा मौहल्ला एक पहाड़ी पर बसा हुआ है। नगर पालिका ने नया नाला बनवाने और खोदने का कार्य ठेकेदार को दे दिया था। नगर पालिका नाहन और ठेकेदार ने केन्द्रीय सरकार से बिना इजाजत से नया नाला खोद डाला गया। लोगों ने बताया कि केन्द्रीय सरकार के संज्ञान में मामला आने के बाद ठेकेदार का कार्य रोका गया। इस कार्य को रुके हुए एक साल हो गया है। नया नाला 4 फू ट चौड़ा 4 फूट गहरा और दो हजार मीटर लम्बा खोद डाला गया। नये नाले के साथ हमारे घरों का रास्ता बन्द हो गया था। दयाराम जयगोपाल और सुनीता देवी के घरों के आने जाने का रास्ता बन्द हो गया था। हम सब ने मिलकर इस पर एक लकड़ी का पुल बनाया था। इस पुल को बने एक साल हो गया है। कभी भी यह पुल टूट सकता है। लोगों ने विधायक अजय सोलंकी से अनुरोध करते हुए कि नगर पालिका नाहन से हमारा रास्ता पक्का बनवाया जाए। जो पहाड़ी गिरने वाली है उसकी जड़ में डंगा लगवाने के निर्देश नप प्रशासन को दिए जाऐं।