नशे के 170 कैप्सूल बरामद करने

अक्स न्यूज लाइन -- नाहन, 18 फरवरी 2023
पुलिस थाना माजरा की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सुचना के आधार पर एक गाड़ी न. एचपी -17 डी 7772 के चालक राजेश कुमारए निवासी गांव मेलियों डा. माजरा, पांवटा साहिब के कब्जे से नशे के 170 कैप्सूल बरामद किए है। जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अन्वेषण जारी है ।