जिला बाल संरक्षण ईकाई द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय खाला कियार में जागरूकता शिविर आयोजित
नाहन,5 जनवरी : जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर के द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय खाला कियार में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। एक दिवसीय जागरूकता शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके बाल अधिकारो से जागरुक करना था। कार्यक्रम में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक धीरज भारद्वाज ने जि़ला बाल संरक्षण ईकाई का परिचय दिया। जि़ला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर परामर्श दाता श्रीमति प्रवीन अख़्तर ने बाल विवाह एक्ट 2006, नशाखोरी,जिला बाल कल्याण समिति की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। जि़ला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर से संरक्षण अधिकारी श्रीमति संतोष कुमारी ने विभाग द्वारा संचालित फोस्टर केयर योजना, स्पॉन्सरशिप, आफ्टर केयर, एडॉप्शन व बाल श्रम एक्ट 2016, गुड टच और बेड टच को विस्तार पूर्वक बच्चो से सांझा किया। बच्चों से बाल विवाह ओर बाल श्रम न करने का वादा लिया। स्वास्थ्य विभाग से मेल हेल्थ वर्कर दीपक शर्मा ने बच्चों को गुड हैल्थ टिप्स से बच्चों को जागरुक किया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका श्रीमति संतोष चौहान ने बच्चों को स्कूल न छोडऩे का आग्रह किया। चाइल्ड हेल्प लाइन से सुरेश पाल ने चाइल्ड हेल्प लाइन की कार्य प्रणाली बारे बच्चों को जागरुक किया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय खाला कियार के अध्यापक व बच्चों सहित शिविर में 250 प्रतिभागियो ने भाग लिया।