22.43 ग्राम चरस व 20 लीटर कच्ची शराब बरामद, 3 आरोपियों हिरासत में

22.43 ग्राम चरस व 20 लीटर कच्ची शराब बरामद, 3 आरोपियों  हिरासत में

 अक़्स न्यूज लाइन, नाहन--27 मार्च 

पुलिस ने जिला सिरमौर में नशीले पदार्थों की तस्करी में लगें लोगों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए 3 अलग अलग मामलों कारवाई करते मामले दर्ज किए।

जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि हरिपुरधार पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर रोनहाट रोड़ पर काला मोड़ के पास नाकाबन्दी करके एक व्यक्ति सुरेश कुमार निवासी गांव पंजाह, कोरग, तहसील संगड़ाह के कब्जे से 22.43 ग्राम चरस बरामद की है।

एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस थाना सदर नाहन की टीम ने एक व्यक्ति समीर खान निवासी नजदीक बस स्टैंड चिडांवाली नाहन के कब्जे से उसकी मोहल्ला अमरपुर स्थित आर्शिया जनरल स्टोर करियाना दुकान के काउंटर से देशी शराब की 20 बोतले बरामद की है।

मीणा ने बताया कि पुलिस थाना पांवटा की टीम ने गुरदेव सिह निवासी गांव बेहडेवाला, पाँवटा साहिब के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ  मामले दर्ज कर लिए गए है।