शहर के सड़कों के किनारे डाला जा रहा खुले में कचरा -नगर परिषद के अपने सफ ाई कर्मचारी पीछे नही

शहर के सड़कों के किनारे डाला जा रहा खुले में कचरा   -नगर परिषद के अपने सफ ाई कर्मचारी पीछे नही

नाहन, 21 नवम्बर  शहर को स्वच्छ रखने की नगर परिषद की कोशिशों क ो लोगों के साथ खुद नगर परिषद के अपने सफाई कर्मचारी भी नाकाम करने में लगे है। यह सब सोमवार को परिषद के पक्क ा टैंक के किनारे निर्माणाधीन कार्यालय की इमारत के नजदीक देखने क ो मिला जहां मार्ग पर नप के सफाई कर्मचारियों ने शहर से कचरा लाकर फैं क दिया। जिसके कारण आने जाने वाले लोगों व स्कुली बच्चों को दिन भर भारी गंदगी व बदबू का सामना करना पड़ा। आरोप है कि  स्वच्छता को ताक पर रखकर सड़कों के दाएं बाएं  लोग लगातार खुले में कचरा डाल रहे है।  इस मामले में नगर परिषद के अपने सफ ाई कर्मचारी पीछे नहीं है हाल ही में शहर में कई जगह नए कचरा स्थल उभर कर सामने आए हैं। शहर के सड़कों के किनारे रोजाना कचरा डाला जा रहा है ऐसे में डोर टू डोर गार्बेज गारर्बेज स्कीम पटरी से उतरी है मिली जानकारी के अनुसार स्वच्छता मापदंडों की अनदेखी कर रहे लोगों लोगों के खिलाफ  नगर परिषद की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है ऐसे में लोग बेखौफ  होकर कचरा फेंक रहे हैं। आरोप है कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए के लिए दिखावे के तौर पर अक्सर ऐसे अभियानों में स्कूली बच्चों को झोंक दिया जाता है लेकिन रोजाना कचरा फेंकने वाले लोगों का कार्रवाई करने की कोशिश नहीं की जा रही है इस मामले में नगर परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने कहा कि खुले में कचरा डालने वाले लोगों को स्वच्छता की किमत को समझना होगा। शहर को साफ सुथरा हम सबकी जिम्मेवारी है। खुले में कचरा डालने पर शिकंजा कसा जाएगा।