छोग टाली विद्यालय मे आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियां .......
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 22 जून - 2023
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली मे 26 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस से पूर्व 19 जून से 22 जून तक तीन दिनो तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिनमें 19 जून को शपथ आयोजित की गई , 20 जून को भाषण प्रतियोगिता ,पोस्टर बनाना, प्रश्नोत्तरी एवं नारा लेखन आदि गतिविधियां आयोजित की गई जबकि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर योग के माध्यम से द्रव्य पदार्थों से कैसे मुक्ति पाएं इस विषय पर संगोष्ठी एवं विभिन्न यौगिक क्रियाए करवाई गई। इन गतिविधियों मे विद्यालय में गठित चारों सदनों टैगोर, लक्ष्मीबाई, विवेकानंद एवं भगत सदन प्रभारियों भूपेंद्र चौहान, अल्का भलेइक, ललीता चौहान, रामानंद सागर, राम लाल ठाकुर , राजूराम शर्मा ,एकता धीमान व सुरेश ठाकुर ने विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करने में सक्रिय भूमिका अदा की।
विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर एवं शारीरिक शिक्षक रामलाल सूर्या ने मादक पदार्थो के सेवन के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। भाषण प्रतियोगिता बसवारी में वरिष्ठ वर्ग में कनिका प्रथम तमन्ना द्वितीय एवं अदिति ठाकुर ने तृतीय स्थान हासिल किया जबकि कनिष्ठ वर्ग में पलक शर्मा प्रथम आदित्य द्वितीय तथा गुंजन ठाकुर तृतीय स्थान पर रही इसी प्रकार चित्रकारी प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में सिमरन प्रथम, रौनक बोनोलटा व मेहक द्वितीय एवं अदीती ठाकुर ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि कनिष्ठ वर्ग में पलक प्रथम, शिवांशी द्वितीय तथा अश्विन एवं आदित्य दोनों ही तृतीय स्थान पर रहे।