100%ile लेकर अभय ने करियर अकादमी का नाम रोशन किया

100%ile  लेकर अभय ने करियर अकादमी का नाम रोशन किया

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 25 अप्रैल

JEE MAINS  का रिज़ल्ट 25-अप्रैल-2024 को घोषित हुआ। करियर अकादमी के 20 छात्रों ने JEE MAINS  की परीक्षा को उत्तीर्ण  किया। करियर अकादमी का हर साल की तरह इस साल भी JEE MAINS का परिणाम शानदार रहा।

अभय  ने शर्मा  96.29% ile, आशुतोष पवांर  95.69%, प्रांजल तोमर 91.83% ile, आयुषा ठाकुर 90.44%ile, अंशिका रमोल 88.68%ile, प्रियांशी 88.09%ile,Physics में 100%ile, Chemistry में 99.9%ile व सम्पूर्ण 98.33%%ile प्राप्त कर करियर अकादमी का नाम रोशन किया।

इसके अलावा वैशाली  जतिन 87.14%ile, भुवेश चौहान 86.82%ile, उर्वशी  86.82% ile,  खुशबू शर्मा, आशुतोष , पियूष पवांर, विनय कुमार, प्रकृति शर्मा , अभिलाषा सेनानी, अर्श धरनि, हर्ष सिंह , इन सभी विद्यार्थियो ने अपनी-अपनी श्रेणी में उत्तीर्ण होकर करियर अकादमी का नाम रोशन किया । यह सभी छात्र JEE ADVANCED की परीक्षा के लिए योग्य हो गये हैं। JEE ADVANCED की परीक्षा 26 म‌ई 2024 को होगी।

छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय करियर अकादमी के निदेशक   मनोज राठी व   ललित राठी सहित अपने माता-पिता एवं करियर अकादमी के सभी अध्यापकों को दिया। करियर अकादमी के चेयरमैन  एस. एस. राठी व  प्रधानचर्या  राजेश सोलंकी  ने सभी सफल विद्यार्थियों    को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।