शराबी टीचर सस्पेंड, शिक्षा विभाग ने वीडियो वायरल होने के 24 घंटे के भीतर की कार्रवाई
अक्स न्यूज लाइन मंडी 25 अप्रैल :
जिला के सरकारी प्राइमरी स्कूल शोबली में शराब पीकर पहुंचे मास्टर जी को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंशन के बाद आरोपी अध्यापक खेम सिंह का हेडक्वार्टर ब्लॉक एलेमेंटरी एजुकेशन ऑफिस धर्मपुर के साजो पीपलू में फिक्स किया गया है। कार्रवाई डिप्टी डायरेक्टर मंडी द्वारा की गई है।
बीते बुधवार को मंडी जिला के शोबली में अध्यापक खेम सिंह नशे की हालत में स्कूल पहुंचा था। नशे की हालत में अध्यापक ने बच्चों को काम दिया और सो गया था। इसकी जानकारी जब बच्चे के परिजन को लगी तो उन्होंने स्कूल आकर अध्यापक से सवाल जवाब करने के बाद वीडियो बनाया जो वीडियो वायरल हो रहा है।