अनदेखी के चलते नगर परिषद के पार्कों की हुई दुर्दशा

अनदेखी के चलते नगर परिषद के  पार्कों की हुई दुर्दशा

कुछ अरसा पहले लाखों का बजट लगाकर किया था निर्माण  
नाहन,29 जुलाई : नगर परिषद द्वारा लाखों रुपए खर्च करके बनाए गए पार्कों की दुर्दशा किसी से छिपी नही है। कुछ साल पहले नगर परिषद द्वारा लाखों रुपए खर्च करके शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बनाए गए। लेकिन नप प्रशासन की अनदेखी के चलते हालत बिगड़ रही है। आरोप है कि नगर परिषद ने सियासी लाभ उठाने के लिए लाखों रुपए खर्च करके शहर में विकास के नाम पर कहीं पार्कों का निर्माण करवाया लेकिन नियमित रखरखाव के नाम पर कन्नी काट ली। ऐसे में इन पार्कों की दशा बिगड़ रही है।

पक्का टैंक के नजदीक बनाए गए पार्क  की दशा किसी से छिपी नहीं है। लंबे अरसे से यहां क्या कुछ लैपंपोस्ट बंद है इसके अलावा मूर्तियां के आगे लगी फल्ड  लाइट भी नहीं जलती ऐसे में ऐसे में अंधेरा होने से सेल्फ ी लेने वाले लोगों को को फोटो खींचने में दिक्कत आ रही है।  इसके अतिरिक्त जिस प्लेट फार्म पर मूर्तियां स्थापित हैं उसके किनारे लगा ग्रेनाइट टूट चुका है। पार्क की नियमित रूप से साफ  सफाई नहीं होती अगर हाथ साफ  सफ ाई होती। अगर होती है कचरा कई दिन तक नहीं उठाया जाता। उधर पार्क के बाहर लगाए गए सूचना बोर्ड खराब हो गए हैं । मॉल रोड पर  बनाए गए पार्क में डस्बीन रख दिया गया। ऐसे में  आसपास रहने वाले लोग कचरा फेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं। पार्कों के प्रमुख प्रवेश द्वारों पर पोस्टर बाजी हो रही है।  

बिजनेस करने वाले लोग इन प्रवेश द्वार के पीलरों पर अपनी कंपनियों और संस्थानों के पोस्टर लगा रहे हैं। इन सब के खिलाफ  नप प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की पूर्व में जब पार्क बनाए गए थे तब इन पार्कों को समय अनुसार खोला और बंद किया जाता था रात की 10 बजे के बाद पार्कों के प्रमुख गेट पर ताला लगाया जाता था। लेकिन पिछले 1 साल से ऐसा ना होने से नशेडी किस्म के लोग रात्रि में पार्कों में कब्जा जमा लेते है।  आसपास रहने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है

इस मामले में उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने कहा कि कि पार्को की दशा सुधारने के नप प्रशासन को कहा  जाऐगा। गुप्ता ने कहा कि यह सफाई कर्मियों की ड्यूटी बनती है कि वह नियमित रूप से साफ करें और इक_े होने वाले कचरे को तो उसी दिन कचरा ढोने वाली गाडिय़ों के हवाले करें