सैनवाला जमा दो स्कूल में छात्राओं को जागरूक किया...

सैनवाला जमा दो स्कूल में छात्राओं को जागरूक किया...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 10 अक्टूबर : 

 

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जमा दो स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी  इशाक मोहम्मद ने छात्राओं को सम्बोधित किया तथा छात्राओं को उनके अधिकारों, गुड टच व् बैड टच, एवं सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी ।

कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका ने बालिकाओं के लिए करियर अवसरों तथा एज में आ रहे विभिन्न बदलाव के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम में डी.सी.पी.यू प्रवीण  द्वारा बालिकाओं को भविष्य के चुनौतियों के बारे में सजग किया गया । सुरेश सांख्यिकी सहायक द्वारा बालिकों को सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं तथा छात्रवृतिओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।  चाइड हेल्प लाइन के राजेंदर ने चाइड हेल्प लाइन न. 1098 के बारे में जानकारी दी इसके गुणों व् दोषों के बारे बताया।. इनके पश्चात ग्राम पंचायत परधान आमवाला सैनवाला  संदीपक तोमर ने सावित्रीबाई फूले तथा डा भीम राव अम्बेडकर के बालिका शिक्षा के योगदान को बालिकाओं के साथ साझा किया । वि‌द्यालय के प्रधानाचार्य अयूब खान ने अपने विचार रखे।