पद्मावती कॉलेज की छात्रा अंजलि ने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान की परीक्षा में पाई सफलता
अक्स न्यूज लाइन नाहन 10 अक्टूबर :
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्रा ने SG PGIMS (संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान) की परीक्षा में सफलता का झंडा लहराया है। पिछले वर्ष, उन्होंने NORCET AIIMS की परीक्षा में भाग लिया था, लेकिन थोड़े से अंकों से रह गई थीं।
इस वर्ष अंजलि ने AIIMS NORCET की पूर्व परीक्षा के साथ-साथ SG PGIMS (संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान) की परीक्षा में भी सफलता हासिल की।अंजलि को ऑल इंडिया 72 वीं रैंक हासिल हुई। बता दें कि अंजलि एसजी पीजीआई लखनऊ में बत्तौर नर्सिंग अधिकारी सेवाएं देंगी।
अंजलि ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और कॉलेज की प्रधानाचार्य रिजि गिवरगीज और कॉलेज के अध्यक्ष अनिल जैन सर को दिया। उन्होंने कहा, "मेरी इस उपलब्धि में मेरे परिवार और शिक्षकों का योगदान बहुत बड़ा है। उनके समर्थन और मार्गदर्शन ने मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।"
अंजलि की इस सफलता ने उन्हें न केवल एक उत्कृष्ट छात्रा के रूप में पहचान दिलाई है, बल्कि उनके सहपाठियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गई है। उनके संघर्ष और मेहनत ने यह साबित कर दिया है कि यदि किसी में जुनून और लगन हो, तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।