श्री साई अस्पताल नाहन हुआ ई सी एच एस से एम्पैनल्ड भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा

श्री साई अस्पताल नाहन हुआ  ई सी एच एस से एम्पैनल्ड  भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा

नाहन,18 अक्टूबर  जिला सिरमौर में उच्चस्तरीय एवं बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हमेशा तत्पर श्री साई मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर नाहन अब भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा के लिए ई.सी.एच. एस से एम्पैनल्ड हो गया है। 
अधिक जानकारी देते हुए श्री साई ग्रुप ऑफ़  हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया की अब ई.सी.एच.एस से एम्पैनल्ड होने पर भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों का अस्पताल में मुफ्त इलाज किया जायेगा। उन्होंने बताया की इस सुविधा के अंतर्गत अस्पताल में जनरल मेडिसिन,जनरल सर्जरी,  स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग , हड्डी रोग ,जोड़ प्रत्यारोपण, नेत्र रोग, कान नाक गला रोग, दन्त रोग, न्यूरो सर्जरी, गुर्दा रोग एवं डायलिसिस, फिजियोथेरेपी, गैस्ट्रो इंटेस्टेनियल सर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी एवं मूत्र रोग समबन्धित विभागों की सेवा मुफ्त दी जाएगी। इसके साथ साथ एक्स रे, सी टी स्कैन , अल्ट्रा साउंड के साथ लैब टेस्ट की सुविधा भी ई.सी.एच.एस योजना के अंतर्गत मुफ्त दी जाएगी। 
डॉ दिनेश बेदी ने बताया की श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर अन्य स्वास्थ्य योजना जैसे हिम केयर, आयुषमान, ई.एस.आई.सी एवं अन्य मुख्य टी.पी, इन्शुरन्स कम्पनीज के अंतर्गत मरीजों को  कैश लेस इलाज की सुविधा प्रदान कर रहा है। उन्होंने ने सभी जिला वासिओं से आग्रह की क्षेत्र में उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा को उपलब्ध करवाने के लिए अस्पताल को जनता के सहयोग एवं विश्वास की आवश्यकता है। अस्पताल प्रशासन सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने में हमेशा तत्पर है।