सीएम सुक्खू ने तृतीय श्रेणी के 20 हजार पदों को भरने की दी मंजूरी

सीएम सुक्खू ने तृतीय श्रेणी के 20 हजार पदों को भरने की दी मंजूरी

 अक्स न्यूज लाइन -- शिमला, 25 मार्च 2023
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में देर रात संपन्न कैबिनेट मीटिंग में तृतीय श्रेणी के 20 हजार पदों पर भर्ती शुरू करने को मंजूरी दी गई। यह भर्ती हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा की जाएगी। कैबिनेट ने इन पदों की भर्ती के लिए आयोग को अधिकृत कर दिया है। यह भर्तियां स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर के रद्द होने के कारण आयोग को दी गई है। इनमें कुछ पोस्ट
कोड ऐसे हैं, जिनके पेपर भी हो की चुके थे। कुछ के पेपर होने हैं और खा कुछ के केवल रिजल्ट पैडिंग है। उत्त मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपने बजट भाषण उत्त में महिलाओं व बेटियों को भी पिता की दिय संपत्ति पर अधिकार देने की घोषणा कुम की है। कैबिनेट ने इसी बजट सत्र उध में हिमाचल प्रदेश लैंड सीलिंग एक्ट चेवि 1976 में संशोधन के लिए बिल लाने के की मंजूरी दे दी है। महिलाओं को भी आय परिवार की जमीन पर हक मिलेगा।