मुख्य संसदीय सचिवों की तैनाती पर हाईकोर्ट से जवाब-तलब......मामले आगली सुनवाई 21 अप्रैल को
अक्स न्यूज लाइन -- शिमला, 25 मार्च 2023
राज्य हाईकोर्ट ने सरकार द्वारा हाल ही में की गई छह मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। पीपल फॉर रिस्पांसिबल गवर्नेस द्वारा दायर याचिका पर न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश विरेंदर सिंह की खंडपीठ ने मामले में अगली सुनवाई 21 अप्रैल को तय की है। गौरतलब है कि पीपल फॉर रिस्पांसिबल गवनेंस ने वर्ष 2016 में बनाए गए संसदीय सचिवों के बदले छह संसदीय सचिवों को प्रतिवादी बनाए जाने की अपील की है। याचिकाकर्ता ने वर्ष 2016 में हिमाचल संसदीय सचिव ,नियुक्ति, वेतन, भत्ते, पैसों की शक्तियां विशेषाधिकार और सुविधाएं अधिनियम, 2006 को चुनौती दी थी। अभी तक हाईकोर्ट में यह मामला लंबित है। उस समय याचिकाकर्ता ने तात्कालिक नौ मुख्य संसदीय सचिवों को प्रतिवादी बनाया था। मुख्य संसदीय सचिवों को प्रतिवादी में बनाया जाना आवश्यक है।