राज्य सभा में पांगी घाटी को जोड़ने बाली सड़कों को पका और चौड़ा करने की मांग
राज्यसभा सांसद प्रोफेसर डाक्टर सिकंदर कुमार ने दुर्गम पांगी घाटी को चम्बा और लाहौल घाटी से जोड़ने वाली सड़को को चौड़ा और पक्का करने की मांग की है /राज्य सभा में बिशेष उल्लेख के दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा की आज़ादी के बाद हिमाचल प्रदेश की अनेक सड़कें पक्की और चौड़ी की गयी हैं लेकिन सीमा सड़क संगठन द्वारा लाहौल घाटी और पांगी वैली को जोड़ने वाली 40 किलो मीटर लम्बी सड़क थ्रोट (लाहौल) और संसारी नाला (पांगी ) के बीच के सड़क पैच को सालों पहले सिंगल लेन बनाया गया था और इतने सालों के बाद इस सड़क को न तो पका किया गया है और न ही इसे चौड़ा किया गया है जिससे इस क्षेत्र में यातायात में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है / उन्होंने कहा की साच दर्रे से गुजरते हुए पांगी घाटी को चम्बा से जोड़ने बाली सड़क को बनाये हुए लगभग 30 साल हो गए हैं और इस सड़क को न तो पका किया गया है और न ही इसे चौड़ा किया गया है / उन्होंने चम्बा और लाहौल से जोड़ने बाली सड़कों को पका और चौड़ा करने की मांग की