बद्दी चंडीगढ़ के बीच में निर्माणाधीन रेलवे लाइन के भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू...... हिमाचल प्रदेश के नौ गांबों की 34 . 66 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया

बद्दी  चंडीगढ़ के बीच में निर्माणाधीन रेलवे लाइन के भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू......  हिमाचल प्रदेश के नौ गांबों की 34 . 66 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया

       अक्स न्यूज लाइन -- नई दिल्ली ,  25  मार्च 2023
 केन्द्रीय ऊर्जा   मन्त्री  श्री आर के सिंह  ने  राज्य सभा  सदस्य  सुश्री इंदु  बाला गोस्वामी को  राज्य सभा में एक  प्रश्न के उतर में बताया हिमाचल प्रदेश के चम्बा  जिला में निर्माणाधीन चांजू 3 जल बिद्युत परियोजना की ऊर्जा क्षमता 48 मेगावाट आंकी गयी है /
उन्होंने बताया की हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड इस जल बिद्युत परियोजना चांजू 3 के अपस्ट्रीम में 30 मैगावाट क्षमता की देओथल चांजू जल बिद्युत परियोजना का कार्यनबन कर रहा है /
बर्तमान में चांजू 3 जल बिद्युत परियोजना निर्माणाधीन है जबकि  देओथल चांजू जल बिद्युत परियोजना  निर्माण पुर्ब चरण में है / इन परियोजनाओं से 176 . 19 मिलियन यूनिट और 101 . 35 मिलियन यूनिट बार्षिक बिजली का उत्पादन होगा /
  केन्द्रीय रेलवे    मन्त्री  श्री अश्वनी बैष्णव   ने  राज्य सभा  सदस्य  सुश्री इंदु  बाला गोस्वामी को  राज्य सभा में एक  प्रश्न के उतर में बताया बद्दी  चंडीगढ़ के बीच में निर्माणाधीन रेलवे लाइन के भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू कर दिया गया है /
उन्होंने बताया की हिमाचल प्रदेश के नौ गांबों की 34 . 66 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है जिसमे से 30 . 32 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रण कर लिया गया है  जबकि बाकि बची 4 . 346 भूमि का अधिकरण किया जा रहा है / उन्होंने बताया की इस परियोजना के निर्माण के लिए  हरियाणा के 21 गांबों की 60 . 21  हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है जिसमे से 44 . 33  हेक्टेयर निजी भूमि , 15 . 66 हेक्टेयर सरकारी भूमि और 0 . 22 हेक्टेयर बन भूमि  सम्मलित है / उन्होंने बताया की हिमाचल प्रदेश सरकार इस परियोजना की कुल लागत का 50 प्रतिशत खर्चा बहन करेगी तथा यह मुलत सांझेदारी परियोजना है / उन्होंने बताया की हिमाचल प्रदेश के हिस्से में किसान इस परियोजना के निर्माण कार्य में बीच बीच में बाधा डालते हैं /