टैक्सी चालकों को..... नशा मुक्ति के प्रति किया गया जागरूक।

टैक्सी चालकों को..... नशा मुक्ति के प्रति किया गया जागरूक।

अक्स न्यूज लाइन ..शिमला,  22  जून - 2023
जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय शिमला द्वारा आज पुराना बस अड्डा शिमला में शिमला-कालका टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों एवं चालकों को "मादक द्रव्य निवारण" एवं "नशा मुक्त हिमाचल" अभियान के अन्तर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी, शिमला केवल राम चौहान ने उपस्थित सदस्यों को हिमाचल को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई।
उन्होंने अपने संबोधन में शिमला शहर में चल रहे नशे के प्रचलन पर गहरी चिंता व्यक्त की गई।
उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए टैक्सी चालकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया तथा इस अभियान में उनको बढ-चढ़ कर आगे आने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि शिमला को सुन्दर शहर बनाने के लिए इसे नशा मुक्त बनाना बहुत जरूरी है ।
इस मौके पर नशा मुक्त पर आधारित पम्पलेट का वितरण भी किया गया।
तहसील कल्याण अधिकारी, शिमला (शहरी) सुरेन्द्र भीमटा ने भी नशा मुक्ति के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए।