सिरमौर जिला में पंचायत उपचुनाव के लिए अति संवेदनशील मतदान केन्द्र घोषित -आर.के. गौतम ......2 मई 2023 को यहां होने हैं पंचायतों में उप-चुनाव....

सिरमौर जिला  में  पंचायत उपचुनाव के लिए अति संवेदनशील मतदान केन्द्र घोषित -आर.के. गौतम  ......2 मई 2023 को यहां होने हैं पंचायतों में उप-चुनाव....

  अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 25 अप्रैल  2023
 जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) सिरमौर आर.के.गौतम ने सिरमौर जिला में पंचायती राज संस्थानों में 2 मई 2023 को होने वाले उप चुनाव के दृष्टिगत विकास खंड तिलोरधार, पांवटा सहिब, राजगढ़ और विकास खंड संगडाह में संवेदनशील, अति संवेदनशील और सामान्य मतदान केन्द्रों की अधिसूचना जारी की है।
  आर. के. गौतम द्वारा जारी उप-चुनाव सम्बन्धी आदेशो के अनुसार विकासखंड तिरलोधार के ग्राम पंचायत पोका में रा.प्रा. पा. कोटगा कमरा न. एक, रा. प्रा. पाठशाला कोटगा कमरा न. 2, रा. प्रा. पा. कुनेर धमौन कमरा न. एक, रा. प्रा. पा. कुनेर धमौन कमरा न. 2 को संवेदनशील घोषित किया गया है। इसी प्रकार रा. प्रा. पा. पोका कमरा न. एक को अति संवेदनशील तथा रा. प्रा. पा. पोका कमरा न. 2 तथा रा. प्रा. पा. जाजली कमरा न. एक को संवेदनशील घोषित किया है।
पांवटा साहिब खंड के ब्रदीपुर पंचायत में आगंगवाड़ी केन्द्र बद्रीपुर-3 गुज्जर कॉलोनी,  रा. प्रा. पा. बद्रीपुर कमरा न. एक, रा. प्रा. पा. बद्रीपुर कमरा न. 2, हाल पंचायत भवन बद्रीपुर, रा. व मा.पा. तारूवाला, राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब कमरा न. 101, रा. व.मा.पा. कमरा न. 02 रा.व.मा.पा. पा. कमरा न. 4, रा.व.मा.पा. कमरा न. 5 को सामान्य मतदान केन्द्र घोषित किया गया है। इसी प्रकार संगड़ाह खंड के तहत रा.प्रा.पा. गतलोग कमरा न. एक को सामान्य मतदान केन्द्र घोषित किया गया है।
इन पंचायतों में रिक्त पदों पर 2 मई 2023 को  प्रातः 8 बजे से सांय 4. बजे तक मतदान होगा।