अक्स न्यूज लाइन रिकांगपिओ 15 जनवरी :
जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांग पियो स्थित उपायुक्त कार्यालय सभागार में खंड विकास कार्यालय एवं जिला विकास कार्यालय द्वारा कार्यान्वित विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने की।
उपायुक्त ने इस अवसर पर जिला के तीनों विकास खंडों में चलाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा ली तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाना सुनिश्चित करें तथा स्वयं जमीनी स्तर पर जाकर योजनाओं की अद्यतन स्थिति प्राप्त करें।
इस दौरान उपायुक्त ने मनरेगा के अंतर्गत समय पर मजदूरों को भुगतान न करने पर विकास खंड कल्पा व निचार के ग्राम रोजगार सेवक के विरुद्ध आवश्यक विभागीय कार्य अमल में लाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि संबंधित ग्राम पंचायत प्रधान से मिलकर 15वें वित्त आयोग की शेष राशि को समय रहते खर्च करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने पंचायत प्रधानों व सचिवों से 15वें वित्त आयोग के तहत शेष बची राशि को समय रहते विकास कार्यों पर व्यय करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए की कार्यों को गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कल्पा एवं जिला विकास अधिकारी प्यारे लाल नेगी, जिला पंचायत अधिकारी अभिषेक बरवाल, खंड विकास अधिकारी पूह बसंत कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।