शिमला के कांग्रेसी विधायक जनारथा की फेसबुक आईडी हैक कर बदमाश मांग रहे पैसे

शिमला के कांग्रेसी विधायक जनारथा की फेसबुक आईडी हैक कर बदमाश मांग रहे पैसे
शिमला, 4 फरवरी (अक्स न्यूज लाइन):- हिमाचल में कुछ शातिर अब नेताओं और अफसरों के सोशल मीडिया पर बने अकाउंट के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं। शिमला के विधायक हरीश जनारथा का किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बना दिया। इस अकाउंट से अब पैसों की डिमांड की जा रही है। साइबर क्राइम थाना में मामले की शिकायत दी गई है। इससे पहले कुछ शातिर हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की फेसबुक आईडी भी किसी ने हैक की थी। कुछ शातिरों ने राज्यपाल आर्लेकर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई। इस आईडी के जरिए भी कुछ लोगों को मैसेंजर पर मैसेज भेज कर पैसे की डिमांड की गई। इस बारे में जब राज्यपाल के स्टाफ को पता लगा तो उन्होंने शिकायत साइबर क्राइम को दी। अब इस मामले में जांच हो रही है। साइबर पुलिस शिमला के एएसपी भूपेंद्र नेगी का कहना है कि लोगों को सावधान रहने की जरूरत हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट को हमेशा सुरक्षित रखें। उसी सिस्टम में अपना अकाउंट खोलें, जहां कोई दूसरा व्यक्ति लॉग इन नहीं करता हो। उनका कहना है कि इस मामले में समय-समय पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।