नाहन, 4 फरवरी (अक्स न्यूज लाइन):-
जिला सिरमौर पुलिस ने ऑनलाइन ठगों को को पकड़ने में कामयाबी मिली हासिल की है। जिला पुलिस की टीम ने ऑनलाइन ठगी के मामले में तीन शातिरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक राजेन्द्र दत्त पुत्र आत्मा राम निवासी गांव चौंरिया पोस्ट ऑफिस सुरला ने पुलिस को ठगी की एक शिकायत दर्ज करवाई थी।
आरोपियों ने राजेंद्र कुमार की पत्नी के पंजाब नेशनल बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के खातों से कुल 19 लाख 3 हजार 376 रुपए निकाले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर निरीक्षक सेवा सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम में रोहित कुमार, आरक्षी अमरेन्द्र सिंह, आरक्षी कुलविंदर सिंह व मोहित सैनी को शामिल किया गया। इस दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नासिक से आरोपी चेतन राजेश चौहान को गिरफ्तार किया। जिसकी पूछताछ पर यह खुलासा हुआ कि इसमें अन्य लोगों भी शामिल है।
निरीक्षक सेवा सिंह की अगुवाई में दूसरी टीम मुंबई महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई। उक्त टीम ने प्रीतम रवि कुमार सौनी से नई मुंबई में पूछताछ की। जिसने पूछताछ के दौरान अरविंद कुशवाहा को भी वारदात में शामिल बताया। यह टीम मुंबई से भोपाल मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई। जहां पर अरविंद कुशवाहा से पूछताछ की गई ।
एसपी सिरमौर रमण कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने अभी तक तीन आरोपियों मे चेतन राजेश चौहान पुत्र राजेश चौहान निवासी मरीमाता गेट भीमनगर , ओमार नासिक महाराष्ट्र उम्र 21 वर्ष, प्रीतम रवि कुमार सौनी पुत्र रवि कुमार निवासी विहाईद पावर हाउस सिद्धार्थ नगर वार्ड 5 वोरा विलेज मेधे थाना व जिला वर्धा महाराष्ट्र उम्र 31 साल व अरविन्द कुशवाह पुत्र कमलेश कुशवाहा निवासी मकान नंबर 7, साई राम कॉलोनी सेमरा गेट चंदवारा तहसील व जिला हजुर भोपाल मध्य प्रदेश उम्र 33 साल को गिरफ्तार किया है। सिरमौर पुलिस अभी इस मामले की छानबीन कर रही है।