श्री रविदास मंदिर के समीप लौहे का झरना हुआ ध्वस्त
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 12 अप्रैल
वाल्मीकि नगर नाहन श्री रविदास मंदिर के समीप सड़क का बरसाती पानी निकालने लिए लगाया लौहे का एक झरना अनदखी के चलते ध्वस्त हो चुका है। जोकि आने जाने वालों के खतरा बना है। युवा विकास कल्ब श्री वाल्मीकि नगर के सदस्यों ने बताया कि यहां पर कभी भी कोई हादसा हो सकता है लेकिन नगर परिषद इस बारे अनदेखी बरत रही है। युवा विकास कल्ब ने नगर परिषद के अभियंता को इस बारे सूचित कर दिया था परन्तु अभी कार्यवाई नही हुई है।
क्लब ने नप से अनुरोध किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्यवाई की जाए। इस अवसर पर कल्ब के प्रधान राजेश भुबक पूर्व प्रधान हरीश कल्याण,लाजपत राये,नीरज,अनिल, राजेश,मनोज,मोनी,आशीष ,सोनू,सूरज,रमन,बागेश,बिंदु, राकेश चहल,काली,शानू कल्याण,अभिषेक,अजय इत्यादि शामिल रहे।