किसानों को उन्नत कृषि विधियों बारे जागरूक किया
नाहन,10 जुलाई : कृषि विज्ञान केंद्र, धौलाकुआं सिरमौर द्वारा ग्राम पंचायत जामन की सैर में, किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र वैज्ञानिक डा. सौरव शर्मा एवं डा.भीम पारीक ने शिविर में आए किसानों को उन्नत कृषि विधियों, तिलहन दलहन, चारा फसलों, जल प्रबंधन, भू संरक्षण, मिश्रित खेती, फसल चक्र अपनाने, खरपतवार नियंत्रण एवं मौसम आधारित कृषि कार्यों जागरूक किया ताकि उनके आर्थिक विकास एवं सकल आय में वृद्धि हो सके। इस शिविर में गाँव के किसानों ने बढ़-चढ़ भाग लिया। शिविर में किसानों को दलहन उत्पादन हेतु प्रोत्साहित करने के लिए दलहन,उड़द, की उन्नत किस्म का बीज भी दिया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत जामन की सैर के बी.डी.सी. सदस्य कमलेश भंडारी, उप प्रधान राजेंद्र कुमार व अन्य पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।