तीन दिवसीय राजयोग मेडिटेशन रिट्रीट 26 से 28 फरवरी तक

तीन दिवसीय राजयोग मेडिटेशन रिट्रीट 26 से 28 फरवरी तक

अक्स न्यूज लाइन मंडी, 23 फरवरी : 

छोटी काशी मंडी में आगामी 26 से 28 फरवरी तक साइंस ऑफ हैप्पीनेस विषय पर तीन दिवसीय राजयोग मेडिटेशन रिट्रीट का आयोजन किया जा रहा है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी  ईश्वरीय विश्व विद्यालय मंडी जोन प्रभारी राजयोगिनी बीके शीला ने बताया कि इस अद्भुत एवं अनूठे कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ट्रेनर बीके प्रो. ई.वी गिरीश लोगों को खुशनुमा जीवन जीने की कला के साथ साथ मेडिटेशन की बारीकियों से अवगत करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि मंडी नगर के  मां भीमाकाली मंदिर की पार्किंग के ऊपर के हॉ भ्यूली में होने वाले इस कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर आध्यात्मिकता का सही मायने में अर्थ,  द्वितीय दिवस में खुशहाल जीवन जीने की कला तथा तृतीय दिवस पर रिश्तों में मधुरता आदि विषयों पर प्रकाश डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि तीनों दिन शाम को साढ़े पांच बजे से सात बजे तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा लेकिन शिविर में पंजीकरण अनिवार्य होगा।उन्होंने समस्त नगर एवं जिला वासियों से इस अनूठे कार्यक्रम का लाभ उठाने की भी अपील की है।