डीजीपी संजय कुंडू ने कहा...सीमाओं पर पूरी मुस्तैदी से पैट्रोलिंग की जा रही है
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 05 अप्रैल
पड़ोसी राज्य उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है। लिहाजा सीमाओं पर पूरी मुस्तैदी से पैट्रोलिंग की जा रही है। डीजीपी ने कहा कि अब तक 9 अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठकों का आयोजन हो चुका है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सिरमौर की हरियाणा से 126 किलोमीटर की सीमा लगती है।
उत्तराखंड की सीमा 97 किलोमीटर की है, जबकि उत्तर प्रदेश की सीमा दो किलोमीटर की है।
डीजीपी ने कहा कि सिरमौर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की सीमाओं पर पैदल गश्त की जाए, ताकि राज्य में प्रवेश करने के लिए हरेक रास्ते का पता हो।
डीजीपी ने कहा कि वो चुनाव को चार नजरिए से देखते हैं। प्री पोलिंग, पोलिंग, पोस्ट पोलिंग व मतगणना। मौजूदा में हम प्री पोलिंग के चरण से गुजर रहे हैं। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सिरमौर में शराब के उत्पादन के 8 बॉटलिंग प्लांट हैं।
आबकारी व कराधान विभाग से ये मामला उठाया गया है कि इन बॉटलिंग प्लांट्स के सीसी कैमरों की फंक्शनिंग को चैक किया जाए, साथ ही होमगार्ड के जवान भी अलग से तैनात किए जाएंगे, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव के मद्देनजर शराब इकाईयों में अवैध तरीके से उत्पादन न हो।