अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन ने.......... SOF OLYMPIAD में जीता स्वर्ण पदक

अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन ने.......... SOF OLYMPIAD में जीता स्वर्ण पदक

  अक्स न्यूज लाइन ..शिमला, 09 मई -  2023
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल ,नाहन ने SOF OLYMPIAD में जीता स्वर्ण पदक चित्रकला में सुनहरा प्रदर्शनअरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने SOF International Mathematics Olympiad 2022-23 मेंअभूतपूर्व प्रदर्शन किया l अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल, नाहन के सातवीं कक्षा के छात्र अनिरुद्ध शर्मा ने SOF Mathematics में Gold Medal जीत कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया l गौर तलब है कि SOFMathematics में अनिरुद्ध शर्मा ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए l 
विद्यालय की निदेशक एवं मुख्याध्यापिका श्री मती दविंदर साहनी जी ने अनिरुद्ध शर्मा की सफलता पर पीठ थपथपाई वअन्य छात्रों का प्रेरणास्त्रोत बनने की आशा जगाई l
माँ एश्वरम्मा दिवस का आयोजन करते हुए सत्य साई सेवा समिति द्वारा 2 मई को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजनहुआ l इस प्रतियोगिता में अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल ,नाहन की दसवीं कक्षा की छात्रा सान्वी चौहान को प्रथम पुरस्कारप्राप्त हुआ है l हितैषी स्वयंसेवी संस्था द्वारा 7 मई World Red Cross Day का आयोजन हुआ l जिसमे अरिहंतइंटरनेशनल स्कूल, नाहन की बारहवीं कक्षा की छात्रा वैशाली को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ 
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के चेयरमैन श्री अनिल जैन जी एवं जनरल सेक्रेटरी श्री सचिन जैन जी ने बेहतरीनप्रदर्शन के लिए छात्रों को सराहा व शुभकामनाएँ दी l