एसवीएन स्कुल के छात्रों ने विला राउड़ से साफ किया कचरा

एसवीएन स्कुल के छात्रों ने विला राउड़ से साफ किया कचरा
नाहन, 7 फरवरी (अक्स न्यूज लाइन):- पर्यावरण सोसाइटी नाहन के तत्वाधान में शहर के शिशु विद्या निकतन के छात्र-छात्रों ने आज ऐतिहासिक सैरगाह शमशेर विला राउड़ में दांए बांए फैले सिंगल यूज पलॉस्टिक व यहां घूृमने आने वाले लोगों द्वारा फैं के जा रहे भारी मात्रा पॉलिथिन को एकत्रित कि या। इस अवसर पर पर्यावरण समिति के अध्यक्ष डा. सुरेश जोशी ने छात्रों को प्लास्टिक की चीजों का प्रयोग न करने की सलाह देते हुए कहा कि अपने शहर को प्रदूषण रहित रखना चाहिए तथा अपने आसपास क चरा नही डालना चाहिए। इस मौक पर शिशु विद्या निकेतन के शिक्षक अवतार सिंह व महेन्द्र सिंह ने सहयोग दिया।