बिजली उपभोक्ता अब 15 मार्च, 2024 तक कर सकेंगे पेटीएम ऐप से ऑनलाईन बिजली बिल का भुगतान

बिजली उपभोक्ता अब 15 मार्च, 2024 तक कर सकेंगे पेटीएम ऐप से ऑनलाईन बिजली बिल का भुगतान

अक्स न्यूज लाइन किन्नौर 28 फरवरी : 

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पेटीएम ऐप पर लगाए गए बैन के परिणामस्वरूप हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड ने भारत बिल पेमेंट प्रणाली से होने वाले बिजली बिलों के डिजिटल भुगतान को 13 फरवरी, 2024 से बंद कर दिया था परन्तु रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अब पेटीएम ऐप की सेवाओं को 15 मार्च, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड ने भी पेटीएम को बीबीपीएस प्रणाली द्वारा उपभोक्ताओं के बिजली बोर्ड का भुगतान प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके अलावा अब सभी उपभोक्ता मोबी-क्विक, फोन-पे, गूगल-पे और भीम-ऐप जैसी अन्य ऐप्स के जरिए भी बिजली बिलों का भुगतान 29 फरवरी, 2024 तक कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड ने पेटीएम के स्थान पर अन्य सेवा प्रदाताओं को रखने की आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है तथा आने वाले समय में ऑनलाईन बिजली बिलों के भुगतान में कोई समस्या नहीं आएगी।